Advertisement
Advertisement
Advertisement

जब इज्ज़त देने पर पूछा गया सवाल तो, अश्विन ने दिया रमीज़ राजा को मुंहतोड़ जवाब

रमीज़ राजा ने कई बार ऐसे बयान दिए हैं जिसको लेकर भारत में नाराजगी का माहौल देखा गया है लेकिन इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने रमीज़ राजा के एक बयान पर अपनी नाराज़गी जताते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 11, 2022 • 15:21 PM
Cricket Image for जब इज्ज़त देने पर पूछा गया सवाल तो, अश्विन ने दिया रमीज़ राजा को मुंहतोड़ जवाब
Cricket Image for जब इज्ज़त देने पर पूछा गया सवाल तो, अश्विन ने दिया रमीज़ राजा को मुंहतोड़ जवाब (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। राजा ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जब से पाकिस्तान ने भारत को हराना शुरु किया है तब से भारत ने पाकिस्तान की इज्ज़त करनी शुरू कर दी है। राजा के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था और अब उनके इस बयान पर रविचंद्रन अश्विन ने भी रिएक्शन दिया है।

एक पाकिस्तानी चैनल के साथ इंटरव्यू में रमीज़ राजा ने कहा, “जब भी भारत से मुक़ाबले हुए हैं, पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रहा है लेकिन हाल ही में, पाकिस्तान ने भारत को हराया है और उन्होंने हमें सम्मान देना शुरु कर दिया हैं। अब उनके ख्याल में ये है कि पाकिस्तान हमें कभी भी हरा सकता है। तो मैं कहता हूं कि हमें पाकिस्तान को क्रेडिट देना चाहिए कि हम एक अरब डॉलर की टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं।"

Trending


वहीं, रमीज़ राजा के इस बयान पर अश्विन ने पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा, “विपक्ष के लिए सम्मान कोई ऐसी चीज नहीं है जो जीत और हार के साथ आती है। ये इस बात से आता है कि आप कैसे बने हैं और हम निश्चित रूप से पाकिस्तानी टीम का सम्मान करते हैं और वो भी ऐसा ही करते हैं।”

Also Read: Live Cricket Scorecard

आगे बोलते हुए अश्विन ने कहा, "ये क्रिकेट का खेल है। हम इतनी बार नहीं खेलते हैं, प्रतिद्वंद्विता बड़ी है। ये दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है लेकिन अंत में आप एक क्रिकेटर के रूप में जो कुछ भी कह सकते हैं और जो कोई खेल खेल रहा है, आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है। विशेष रूप से इस प्रारूप में, मार्जिन काफी करीब होने वाला है।”


Cricket Scorecard

Advertisement