VIDEO : अश्विन ने लगाया एक हाथ से छक्का, बांग्लादेश में पसर गया मातम
रविचंद्नन अश्विन ने एक बार फिर से दुनिया को दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक महान खिलाड़ी माना जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने नाबाद 42 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
भारतीय टीम ने ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम इंडिया के लिए इस जीत के नायक रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर रहे।
अश्विन ने ना सिर्फ दूसरी पारी में नाबाद 42 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 6 विकेट चटकाए जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इसके अलावा जब टीम इंडिया को 16 रन की दरकार थी तब अश्विन ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देखकर ना सिर्फ बांग्लादेशी खिलाड़ी बल्कि बांग्लादेशी फैंस भी निराश हो गए और पूरे बांग्लादेश में मातम पसर गया।
Trending
ये 47वें ओवर की पहली गेंद थी और मेहदी हसन मिराज ने गेंद को थोड़ा सा शॉर्ट डाला लेकिन अश्विन पहले ही गेंद की लेंग्थ को पढ़ चुके थे जिसके चलते उन्होंने छोटी गेंद पर एक हाथ से छ्क्का जड़ दिया। उनका ये छक्का देखकर ना सिर्फ बांग्लादेशी खिलाड़ी बल्कि फैंस भी टूट गए। इस छक्के के बाद भारत को जीत के लिए सिर्फ 10 रन की दरकार थी और अश्विन ने बाकी की औपचारिकता भी इसी ओवर में पूरी कर दी।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
अश्विन द्वारा लगाए गए इस एक हाथ के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। टीम इंडिया की इस जीत के बाद अश्विन एक बार फिर से हीरो बन गए हैं लेकिन इस जीत की अहमियत की बात करें तो भारतीय टीम इस जीत के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के और करीब पहुंच चुकी है।