आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा हुआ है। अगर इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट चटकाए।
अश्विन ने 1577 दिनों बाद भारतीय टीम में वापसी की और ये वापसी सालों साल तक याद रखी जाएगी। अश्विन ने लगभग पांच सालों बाद टी-20 क्रिकेट में नीली जर्सी पहनी और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।
अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट लिए। इस मैच में अश्विन की गेंदबाज़ी देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि वो पांच साल बाद भारत के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे थे।