आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने अर्द्धशतक लगाकर फैंस को हैरान कर दिया। अश्विन को राजस्थान की टीम मैनेजमेंट ने तीन नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा और उन्होंने इस मौके को बिल्कुल भी हाथ से नहीं जाने दिया। अश्विन ने आउट होने से पहले 38 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक शॉट ऐसा भी खेला जिसने फैंस को उनका मुरीद बना दिया। आपने बल्लेबाज़ों को विकेट के सामने तो तीर जैसा सीधा शॉट खेलते कई बार देखा होगा लेकिन अश्विन ने विकेट के पीछे ये कारनामा करके सभी को हैरान कर दिया।
ये राजस्थान की पारी का 14वां ओवर था और चेतन साकरिया ने इस ओवर की तीसरी गेंद थोड़ी शॉर्ट डाल दी। ऐसा लगा कि ये गेंद अश्विन मिस कर जाएंगे लेकिन वो काफी चालाक निकले और इस बाउंसर पर कीपर ऋषभ पंत के ऊपर से रैम्प शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। अश्विन की ये बाउंड्री देखकर मिचेल मार्श के भी होश उड़े हुए दिखे।