भारतीय टीम ने अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराकर अपने ग्रुप में पहले स्थान पर फिनिश किया जिसका मतलब ये है कि टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से भिड़ना होगा।जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के लिए कई सारे पॉज़ीटिव्स निकलकर सामने आए जो इंग्लैंड के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं और उन्हीं में से एक पॉज़ीटिव था रविचंद्न अश्विन का तीन विकेट लेना।
जी हां, अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवरों में तीन विकेट लिए। हालांकि, अपनी बॉलिंग के अलावा अश्विन एक और वजह के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हो जोकि भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के टॉस का है। इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूटना तय है।
ये घटना तब हुई जब रोहित शर्मा और क्रेग एरविन टॉस के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान कैमरामैन का फोकस रोहित शर्मा के पीछे खड़े रविचंद्रन अश्विन पर गया तो उनके हाथ में दो जैकेट थी और उन्हें नहीं पता चल रहा था कि उनकी जैकेट कौन सी है तो इसीलिए वो अपनी जैकेट को खोजने के लिए दोनों जैकेट को सूंघते हुए नजर आए। अश्विन की ये मजे़दार हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस ने भी मीम्स की बारिश कर दी।
Ashwin Anna Supremacy
— chintubaba (@chintamani0d) November 7, 2022
This is the right way to find your clothes pic.twitter.com/a9YSakerU4