Advertisement

VIDEO : अश्विन ने सूंघकर पहचान ली अपनी जैकेट, रोहित की पीठ पीछे कैमरे ने पकड़ा

भारत और जिम्बाब्वे के मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब रोहित शर्मा टॉस कर रहे होते हैं तो उनके पीछे खड़े अश्विन सूंघकर अपनी जैकेट की पहचान करते हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : अश्विन ने सूंघकर पहचान ली अपनी जैकेट, रोहित की पीठ पीछे कैमरे ने पकड़ा
Cricket Image for VIDEO : अश्विन ने सूंघकर पहचान ली अपनी जैकेट, रोहित की पीठ पीछे कैमरे ने पकड़ा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 08, 2022 • 10:58 AM

भारतीय टीम ने अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराकर अपने ग्रुप में पहले स्थान पर फिनिश किया जिसका मतलब ये है कि टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से भिड़ना होगा।जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के लिए कई सारे पॉज़ीटिव्स निकलकर सामने आए जो इंग्लैंड के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं और उन्हीं में से एक पॉज़ीटिव था रविचंद्न अश्विन का तीन विकेट लेना।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 08, 2022 • 10:58 AM

जी हां, अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवरों में तीन विकेट लिए। हालांकि, अपनी बॉलिंग के अलावा अश्विन एक और वजह के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हो जोकि भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के टॉस का है। इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूटना तय है।

Trending

ये घटना तब हुई जब रोहित शर्मा और क्रेग एरविन टॉस के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान कैमरामैन का फोकस रोहित शर्मा के पीछे खड़े रविचंद्रन अश्विन पर गया तो उनके हाथ में दो जैकेट थी और उन्हें नहीं पता चल रहा था कि उनकी जैकेट कौन सी है तो इसीलिए वो अपनी जैकेट को खोजने के लिए दोनों जैकेट को सूंघते हुए नजर आए। अश्विन की ये मजे़दार हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस ने भी मीम्स की बारिश कर दी।

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

फैंस अलग-अलग तरह की मीम्स और कमेंट्स करके इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं। वहीं, अगर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल की बात करें तो दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी जान फूंकने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद फैंस चाह रहे हैं कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला चाहिए लेकिन अगर ऐसा होता है तो सबसे पहले भारत और पाकिस्तान को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को मात देनी होगी।

Advertisement

Advertisement