Ravichandran Ashwin injured (Image Credit: BCCI)
किंग्स XI पंजाब के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सीनियर खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए। हालांकि उनकी चोट को लेकर दिल्ली की टीम से कोई अपडेट नहीं आई है।
अश्विन अपने कोटे का पहला ओवर डाल रहे थे और ओवर की आखिर गेंद पर जब किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक शॉट मारा तो उसको रोकने के लिए अश्विन ने डाइव लगाया और इसी बीच उनका कंधे में चोट आ गई।
हालांकि अश्विन ने अपने पहले ओवर में पंजाब के दो बल्लेबाज करुण नायर कैच आउट और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरण को क्लीन बोर्ड मार्कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए।