आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर 9वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन आखिरकार धोनी की टीम जीत हासिल करने में सफल रही।
अगर इस मैच में कुछ मज़ेदार पलों की बात करें तो सीएसके के युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ और दिल्ली के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच मज़ेदार जंग देखने को मिली। हालांकि, इसकी शुरुआत पहले अश्विन ने ही की।
ये घटना सीएसके की पारी के 9वें ओवर के दौरान देखने को मिली। इस ओवर की तीसरी गेंद को डालने के लिए अश्विन ने स्ट्राइड तो ली लेकिन गेंद डिलीवर नहीं की, ये आमतौर पर अश्विन के साथ देखा गया है तो इसलिए फैंस को कोई हैरानी नहीं हुई। वहीं, ये घटना मज़ेदार तब हो गई जब अश्विन ने यही गेंद दोबारा डालने के लिए स्ट्राइड ली और वो गेंद डिलीवर करने ही वाले थे लेकिन इस बार गायकवाड़ पीछे हट गए।
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) October 10, 2021