WTC Final 2025 Day 1: लॉर्ड्स के मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल पहले ही दिन रोमांच से भर गया। जहां एक तरफ कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी, तो वहीं दूसरी तरफ स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।
लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा साफ देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और कगिसो रबाडा ने इसे पूरी तरह सही साबित कर दिखाया। रबाडा ने महज 15.4 ओवर में 5 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 212 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उस्मान ख्वाजा (0) और कैमरन ग्रीन (4) को रबाडा ने एक ही ओवर में पवेलियन भेजा, तो वहीं लाबुशेन (17) और ट्रेविस हेड (11) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। स्कोरबोर्ड पर महज 67 रन थे और चार विकेट गिर चुके थे।