रावलपिंडी में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 95 गेंदों में शतक पूरा कर लिया, उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल हैं और अपनी टीम को मज़बूती से आगे बढ़ाया।
रचिन रविंद्र और टॉम लैथम की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर दी। जहां एक ओर शुरुआती झटकों के बाद न्यूजीलैंड की टीम दबाव में दिख रही थी, वहीं इस जोड़ी ने टीम को मुश्किल से निकालते हुए मैच का रुख ही पलट दिया।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन रचिन रविंद्र ने आते ही अपने आक्रामक अंदाज से उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने अपने शतक में शानदार स्ट्रोक लगाए और मैदान के हर कोने में गेंद पहुंचाई। दूसरी ओर, टॉम लैथम भी डटे हुए हैं और न्यूजीलैंड को जीत की ओर ले जाने में उनका अहम योगदान रहेगा।