Advertisement

VIDEO: रचिन रवींद्र ने बोल्ट को मारे 2 गज़ब के छक्के, देखकर उतर गया पोलार्ड का चेहरा

वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलते हुए रचिन रवींद्र ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 31 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को भी रिमांड पर लिया।

Advertisement
VIDEO: रचिन रवींद्र ने बोल्ट को मारे 2 गज़ब के छक्के, देखकर उतर गया पोलार्ड का चेहरा
VIDEO: रचिन रवींद्र ने बोल्ट को मारे 2 गज़ब के छक्के, देखकर उतर गया पोलार्ड का चेहरा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 17, 2024 • 02:26 PM

अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के 14वें मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने गत चैंपियन एमआई न्यूयॉर्क को 94 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये न्यूयॉर्क की पांच मैचों में तीसरी हार है। इस मैच में टॉस जीतकर एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहले गेँदबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और ट्रैविस हेड की अगुवाई में फ्रीडम ने बोर्ड पर 182 रन लगा दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 17, 2024 • 02:26 PM

हेड ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीज गौस ने 48 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में आकर रचिन रविंद्र ने भी 14 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 180 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रवींद्र ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए और ये दोनों छक्के ट्रेंट बोल्ट द्वारा डाले गए 19वें ओवर में लगे।

Trending

रवींद्र ने इस ओवर में बोल्ट को 440 वोल्ट का झटका देते हुए लगातार दो गज़ब के छक्के लगा दिए। रवींद्र ने सबसे पहले बोल्ट को 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेनिस फोरहैंड स्टाइल में सीधा छक्का दे मारा। ये बिल्कुल वैसा शॉट था जैसा ब्रैंडन मैकुलम अपने खेल के दिनों में खेला करते थे और उसके बाद बोल्ट ने अगली गेंद यॉर्कर डालने की कोशिश की मगर वो चूक गए और रवींद्र ने इसे क्रीज़ में डीप जाकर सीधा लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। रवींद्र के इन दोनों छक्कों को देखकर न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड का चेहरा भी उतर गया था जबकि गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट हंसने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस मैच की बात करें तो 182 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम शुरू में ही मैच से बाहर हो गई। आप न्यूयॉर्क की हालत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पहले 7 ओवरों में ही सिर्फ 25 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और जब कोई टीम 182 रनों का पीछा करते हुए पावरप्ले में ही 5 विकेट गंवा दे तो वो मैच कहां से जीत पाएगी। ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क के साथ भी हुआ और पूरी टीम 13.3 ओवर में मात्र 88 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisement

Advertisement