कोलकाता नाइट राइडर्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 205 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। गुरबाज-नरेन की तूफानी शुरुआत, रघुवंशी-रिंकू की दमदार साझेदारी और स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने पहली पारी में रोमांच भर दिया।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की शुरुआत बेहद तेज रही, जहां पावरप्ले में टीम ने महज़ 6 ओवर में 79 रन जोड़ दिए। ओपनिंग जोड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने दूसरे ओवर में चमीरा पर 25 रन बटोरे, लेकिन जल्द ही स्टार्क ने गुरबाज को 26 रन पर चलता किया।
कोलकाता को मिडल ओवर्स में तीन झटके जल्दी-जल्दी लगे जब नरेन (27), रहाणे (26) और वेंकटेश अय्यर (7) आउट हो गए। हालांकि, यहां से अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला और 61 रन की अहम साझेदारी की। रघुवंशी ने 44 रन और रिंकू सिंह ने 36 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में स्टार्क ने दो विकेट लेकर केकेआर को 204/9 तक सीमित किया।