Advertisement

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बननें के बाद इमोशनल हुए रहाणे, दिल से कही फैन्स के लिए खास बातें

मुंबई, 27 मार्च | गेंद से छेड़छाड़ मामले में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के कप्तान पद से हटने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स की कमान अजिक्य रहाणे को सौंपी

Advertisement
रहाणे
रहाणे ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 27, 2018 • 07:21 PM

मुंबई, 27 मार्च | गेंद से छेड़छाड़ मामले में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के कप्तान पद से हटने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स की कमान अजिक्य रहाणे को सौंपी गई है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 27, 2018 • 07:21 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

रहाणे इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए बेहद उत्साहित और पूरी तरह से तैयार हैं। इस नई जिम्मेदारी के बारे में रहाणे ने कहा, "मैं उस टीम की कमान संभालने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जिसे हमेशा से मैंने अपना परिवार माना है। मैं राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।"

रहाणे ने कहा, "मैं इस बात को सुनिश्ति करूंगा कि टीम के सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। हम किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। आईपीएल के नए संस्करण की शुरुआत के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं और हम सब इसके लिए उत्साहित हैं।"

राजस्थान के नए कप्तान ने टीम के प्रशंसकों का भी आभार जताया है, जो टीम के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि इस सीजन में टीम के खिलाड़ियों को उनके प्रशंसकों के समर्थन की जरूरत है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

साल 2012 में रहाणे को टी-20 प्रारूप का खिलाड़ी नहीं माना जाता था लेकिन उन्होंने आईपीएल के मंच का सही इस्तेमाल कर इस प्रारूप में अपनी प्रतिभा को दर्शाया। 

Advertisement

Advertisement