भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस मैदान की स्ट्रेट बाउंड्री दुनिया की सबसे बड़ी बाउंड्री में से एक है। अगर स्ट्रेट बाउंड्री की बात करें तो ये 90 मीटर के आसपास है लेकिन स्कवेयर बाउंड्री इतनी लंबी नहीं है। ऐसे में अगर बल्लेबाज़ों को इस मैदान पर बड़े शॉट लगाने हैं तो उन्हें सोच समझकर बल्लेबाज़ी करनी होगी।
इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और मंगलवार के दिन एडिलेड के पिच क्यूरेटर के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। इस बातचीत का वीडियो पत्रकार विमल कुमार ने शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
अगर पिछली 12 पारियों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने एडिलेड में केवल 6 बार 150 रन का आंकड़ा पार किया है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो शायद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। इस सेमीफाइनल से पहले जब टीम इंडिया अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची तो द्रविड़ पिच तक जाने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने पहले तो पिच को काफी। करीब से देखा और फिर क्यूरेटर के साथ लंबी बातचीत की। वहीं, रोहित शर्मा ने भी क्यूरेटर से काफी बातें की।