राहुल द्रविड़ ने कोच बनते ही शुरू किया काम, कोहली के बाद इन 2 खिलाड़ियों को बनाना चाहते हैं कप्तान
4 नवंबर को बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी की टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ टीम की कोचिंग का बागडोर संभालेंगे। द्रविड़ का कार्यकाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू
4 नवंबर को बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी की टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ टीम की कोचिंग का बागडोर संभालेंगे।
द्रविड़ का कार्यकाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू सीरीज से होगा। इस सीरीज में 3 टी-20 इंटरनेशनल और साथ ही दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
Trending
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे और आने वाले समय में द्रविड़ को एक नए कोच के साथ काम करना पड़ेगा।
कोहली के बाद कप्तान बनने की रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ ये भी चाहते हैं कि रोहित पूरी तरीके से लिमिटेड ओवर के कप्तान बन जाए।
एक अधिकारी ने राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा,"आप भारत के अगले वाइट गेंद कप्तान के रूप में किसे देखते हैं? ये एक सवाल था द्रविड़ से। इसका जवाब देते हुए द्रविड़ ने शर्मा का नाम लिया और उसके बाद केएल राहुल का।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टैलेंट को निखारने का काम किया है। वो इस दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड भी रहे। यहां तक की उनकी कोचिंग में भारत ने श्रीलंका का दौरा भी किया था जहां शिखर धवन टीम के कप्तान थे।