भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने क्रिकेट करियर के दौरान खिलाड़ी के रूप में तो वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए लेकिन अपने कोचिंग करियर के अंत से पहले उन्होंने कोच के रूप में टी-20 वर्ल्ड कप जरूर जीत लिया। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ जब भारत लौटे तो वो जहां भी गए उन्हें जोरदार स्वागत मिला।
जब द्रविड़ अपने गृहनगर बेंगलुरु में एक क्रिकेट अकैडमी में गेस्ट बनकर पहुंचे तो वहां मौजूद कोचिंग स्टाफ और छोटे बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर द्रविड़ का जोरदार स्वागत किया। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही पूर्व भारतीय कोच अकैडमी में एंटर होते हैं उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया जाता है।
जबकि छोटे बच्चों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और बधाई दी। द्रविड़ ने भी छोटे बच्चों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। आपको बता दें कि भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जिताकर टीम के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ ने अपना कार्यकाल समाप्त किया। कर्नाटक में जन्मे द्रविड़ पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण टीम के साथ अपने अनुबंध को नवीनीकृत नहीं करना चाहते थे और उन्होंने टूर्नामेंट से पहले इसकी घोषणा कर दी थी।
Rahul Dravid receiving a hero's welcome and a guard of honour from young kids at a cricket academy in Bengaluru.
— Johns (@JohnyBravo183) July 8, 2024
What a lovely moment pic.twitter.com/vUWqxnDUhB