Hardik Pandya and KL Rahul (Twitter)
नई दिल्ली, 6 जून| भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने उस चैट शो कॉफी विद करण विवाद को याद किया है जिसके कारण सिर्फ उनका ही नहीं उनकी टीम के साथी केएल राहुल का करियर भी अधर में लटक गया था। इन दोनों को आस्ट्रेलियाई दौरे के बीच से वापस बुला लिया गया था। इन दोनों ने मशहूर फिल्म निदेशक करण जौहर के चैट शो पर महिलाओं को लेकर गलत टिप्पणी की थी।
हार्दिक ने बताया कि उन्होंने एक दूसरे से ब्रेक ले लिया था क्योंकि शो के बाद दबाव काफी बढ़ गया था। उन्होंने साथ ही कहा है कि तब से उनकी और राहुल की दोस्ती काफी बढ़ गई है और अब वे भाई के समान हो गए हैं।
हार्दिक ने क्रिकबज से कहा, "वह मेरे लिए भाई समान हैं। हम दोनों ने एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाया है और एक ही साथ बुरे दिन भी देखे हैं।"