कोहली जंक्शन इमेज ()
फरवरी 01, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): रेलवे में सफर करने के दौरान स्टेशन के कई ऐसे नाम आते हैं जिसे यात्री गौर तो करते हैं मगर अपने दिमाग से निकाल देते हैं। यदि क्रिकेटर विराट कोहली के नाम पर कोई स्टेशन हो तो लोग उसे अपने जेहन से भला कैसे निकाल सकते हैं। जी हां, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर कोहली नाम और सचिन के स्टेशन के फोटोज वायरल हो रहे हैं। कोहली के बारे में आलिया ने दिया ऐसा विराट बयान कि मांगनी पड़ गई माफी

कोहली नाम का ये स्टेशन महाराष्ट्र में है। और सचिन के नाम पर गुजरात में स्टेशन है।

