Advertisement

बेंगलुरू टेस्ट : बारिश में धुला दूसरे दिन का खेल

बेंगलुरू, 15 नवंबर | लगातार और झमाझम बारिश ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल नहीं होने दिया। पूरे दिन झमाझम बारिश होती

Advertisement
Rain washes out second day's play in Bengaluru Test
Rain washes out second day's play in Bengaluru Test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2015 • 09:16 AM

बेंगलुरू, 15 नवंबर | लगातार और झमाझम बारिश ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल नहीं होने दिया। पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही। सुबह 10 बजे एक बार खेल के लायक हालात बने थे लेकिन फिर से बारिश के लौटने के बाद हालात खेल के लायक नहीं रहे। इसे देखते हुए भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया।

सुबह 10 बजे के करीब बारिश रुक गई थी और खेल के 10.30 बजे शुरू होने की घोषणा की गई थी।  पहला सत्र 10.30 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। पहला सत्र तो बारिश में धुल ही गया था, दूसरे सत्र में भी खेल शुरू होने के आसार नहीं दिखे।

एक उम्मीद यह थी कि बारिश रुकने के बाद आधे घंटे में खेल शुरू हो सकता है। इसका कारण यह है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। 

भारत ने पहले दिन शानिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए थे। स्टम्प्स तक शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे। धवन ने 62 गेंदों पर सात चौके लगाए हैं, जबकि विजय ने 73 गेंदों का सामना कर पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम पहली पारी की तुलना में अब भी 134 रन पीछे है।चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। इसमें मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हराया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2015 • 09:16 AM

(आईएएनएस) 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement