Chennai Super Kings (BCCI)
चेन्नई, 25 अप्रैल| दो भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और रविचंद्र अश्विन ने इंस्टाग्राम पर बात करते हुए बताया कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स बाकी की आईपीएल टीमों से अलग है। रैना अभी भी आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं, जबकि अश्विन अब दिल्ली कैपिटल्स में पहुंच गए हैं।
चेन्नई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने तीन बार लीग का खिताब अपने नाम किया है और 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है।
अश्विन को लगता है कि धोनी बाकी खिलाड़ियों से दबाव ले लेते हैं, जबकि रैना का मानना है कि फ्रेंचाइजी हर एक खिलाड़ी को परिवार की तरह मानती है और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर मदद करती है।