राज बावा (Raj Bawa) ने शनिवार (5 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। बावा ने पहले गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ फिर बल्लेबाजी में 54 गेंदों में अहम 35 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी
एक आईसीसी इवेंट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने के अलावा 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बावा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उससे पहले महान कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था। बावा ने युगांडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी और इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 5 विकेट चटकाए। वहीं कपिल ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए थे।
This is only the second time a player recorded a 150+ score and a 5+ wicket haul in the same ICC event.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 5, 2022
Kapil Dev in 1983 (ODI WC)
Raj Bawa in 2022 (U19 WC)#U19WorldCup