Advertisement

राज बावा ने की महान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

राज बावा (Raj Bawa) ने शनिवार (5 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। बावा ने पहले गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 31 रन देकर

Advertisement
राज बावा ने की महान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
राज बावा ने की महान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2022 • 04:41 AM

राज बावा (Raj Bawa) ने शनिवार (5 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। बावा ने पहले गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ फिर बल्लेबाजी में 54 गेंदों में अहम 35 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2022 • 04:41 AM

कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

Trending

एक आईसीसी इवेंट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने के अलावा 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बावा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उससे पहले महान कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था। बावा ने युगांडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी और इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 5 विकेट चटकाए। वहीं कपिल ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए थे। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

बावा अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के लिए बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, जिन्होंने 2006 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। 

दूसरी बार हुआ ऐसा

बावा दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इससे पहले भारत के खिलाफ 2006 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के लिए अनवर अली ने 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि भारत ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 44.5 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 47.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें बावा को उनके ऑलराउंड खेल के मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Advertisement

Advertisement