IPL 2019: स्टीव स्मिथ और युवा रेयान पराग की पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हराया Imag (Twitter)
20 अप्रैल। मुंबई के द्वारा दिए गए 162 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली तो वहीं युवा रेयान पराग ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ का भरपूर साथ किया और 43 रन बनाए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को आसान बना दिया।
रेयान पराग के आउट होने के बाद मैच को जीताने की जिम्मेदारी कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने कंधों पर ली और आखिर तक बल्लेबाजी कर राजस्थान को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में राजस्थान को 4 रन बनानें थे। मुंबई के लिए आखिरी ओवर लसिथ मलिंगा ने की लेकिन राजस्थान को जीतने से नहीं रोक पाए।