Live Blog,मैच 36: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Vishal Bhagat2019-04-20 13:13:21 - LAST UPDATED : Sat 20, 2019 01:13 0thIST
जयपुर, 20 अप्रैल| राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
आठ… Read More
Key Events
Scorecard
- स्कोरकार्ड - राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकटों से हराया
- #RRvMI: स्टीव स्मिथ को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- Live Blog,मैच 36: कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी,5 विकेट से मुंबई को मिली हार
- Live Blog,मैच 36: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंद पर 25 रनों की दरकार
- Live Blog,मैच 36: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट
स्कोरकार्ड - राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकटों से हराया
मुंबई इंडियंस - 161/5 (20)
क्विंटन डी कॉक - 65 (47), रोहित शर्मा - 5 (7), सूर्यकुमार यादव - 34 (33), हार्दिक पांड्या - 23 (15), काइरोन पोलार्ड - 10 (7), बेन कटिंग - 13* (9), क्रुणाल पांड्या - 2* (2)
राजस्थान गेंदबाजी
स्टुअर्ट बिन्नी - 1/19, धवल कुलकर्णी - 0/31, श्रेयस गोपल - 2/21, जोफ़्रा आर्चर - 1/22, जयदेव उनादकट - 1/46, रियान पराग - 0/17,
राजस्थान रॉयल्स - 162/5 (19.1)
अजिंक्य रहाणे - 12 (12), संजू सैमसन - 35 (19), स्टिव्हन स्मिथ - 59* (48), बेन स्टोक्स - 0 (2), रियान पराग - 43 (29), अश्टन टर्नर - 0 (1), स्टुअर्ट बिन्नी - 7* (4)
मुंबई गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या - 0/31, क्रुणाल पांड्या - 0/24, लसिथ मलिंगा - 0/27, राहुल चहर - 3/29, जसप्रीत बुमराह - 1/21, मयंक मारकंडे - 0/24
#RRvMI: स्टीव स्मिथ को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
मुंबई के द्वारा दिए गए 162 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्टीव स्मिथ को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड।
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली तो वहीं युवा रेयान पराग ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ का भरपूर साथ किया और 43 रन बनाए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को आसान बना दिया।
Live Blog,मैच 36: कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी,5 विकेट से मुंबई को मिली हार
20 अप्रैल। मुंबई के द्वारा दिए गए 162 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली तो वहीं युवा रेयान पराग ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ का भरपूर साथ किया और 43 रन बनाए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को आसान बना दिया।
रेयान पराग के आउट होने के बाद मैच को जीताने की जिम्मेदारी कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने कंधों पर ली और आखिर तक बल्लेबाजी कर राजस्थान को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में राजस्थान को 4 रन बनानें थे। मुंबई के लिए आखिरी ओवर लसिथ मलिंगा ने की लेकिन राजस्थान को जीतने से नहीं रोक पाए।
20वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने चौका जड़कर राजस्थान को जीत दिला दी।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा संजू सैमसन ने 19 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स आज कोई योगदान नहीं दे पाए और वहीं रहाणे ने 12 रनों की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस की ओर से स्पिनर राहुल ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे। 1 विकेट रन आउट के तौर पर राजस्थान ने खोया। बुमराह के खाते में भी 1 विकेट आया।
इससे पहले मुम्बई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही मुम्बई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाए।
उसकी ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 65 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए।
Live Blog,मैच 36: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंद पर 25 रनों की दरकार
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंद पर 25 रनों की दरकार। स्कोरकार्ड
स्टीव स्मिथ और रियान पराग मैदान पर डटे हुए हैं। स्टीव स्मिथ 43 और रियान पराग 41 रन पर नाबाद हैं।
Live Blog,मैच 36: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट
20 अप्रैल। मुम्बई इंडियंस ने शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी आईपीएल के 12वें संस्करण के 36वें मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स को 162 रनों का लक्ष्य दिया है। स्कोरकार्ड
राजस्थान की टीम नए कप्तान स्टीवन स्मिथ की देखरेख में पहला मैच खेल रही है। स्मिथ को अजिंक्य रहाणे के स्थान पर कप्तान बनाया गया है।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही मुम्बई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाए। उसकी ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 65 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए।
राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए।
जयपुर, 20 अप्रैल| राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
आठ मैचों में चार अंक हासिल करके राजस्थान की टीम तालिका में फिलहाल, सातवें पायदान पर काबिज है। पिछले मुकाबले में उसे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
पंजाब के खिलाफ 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान 16वें ओवर तक मुकाबले में बनी हुई थी, लेकिन तीसरा विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे की टीम मैच में पिछड़ती चली गई। इस हार ने यह साबित का दिया की राजस्थान की टीम तेजी से रन बनाने के लिए जोस बटलर पर अधिक निर्भर है।
रहाणे और स्टीव स्मिथ ने इस संस्करण में अभी तक बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दिया है जबकि पिछले महीने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से संजू सैमशन के फॉर्म भी गिरावट आई है।
स्मिथ पिछले मैच में नहीं खेले थे और पंजाब के खिलाफ वह वापसी कर सकते हैं। उनके अलावा आस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को भी रहाणे मौका दे सकते हैं।
इंग्लैंड के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मेजबान टीम के अहम खिलाड़ी हैं और मुंबई के खिलाफ भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर, तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई शानदार फॉर्म में चल रही है। पिछले मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 40 रनों से करारी शिकस्त दी।
मुंबई का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक नहीं लगा पाया, लेकिन राहुल चहर के तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर वे मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
हरफनमौला खिलड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने भी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी उपयोगिता सबित की।
मुंबई जीत के प्रबल दावेदार है, लेकिन राजस्थान दोनों टीमों के बीच इस संस्करण में हुए पहले मुकाबले से प्रेरणा ले सकती है। राजस्थान ने अंतिम ओवर तक गए उस मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
टीमें (संभावित) :
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago
-
- 2 days ago