Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेहद ही रोमांचक मुकाबले में राजस्थान 3 विकेट से जीता

दीपक हुडा की धमाकेदार और अंजिक्या रहाणे की संयम भरी पारी की बदौलत बेहद ही रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 3 विकेट से हरा दिया।

Advertisement
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 12, 2015 • 03:12 PM

नई दिल्ली/12 अप्रैल (CRICKETNMORE) । दीपक हुडा की धमाकेदार और अंजिक्या रहाणे की संयम भरी पारी की बदौलत बेहद ही रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 3 विकेट से हरा दिया। मैच का रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहा और टिम साउथी ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर 185 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए हुडा ने 25 गेदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद 54 रन की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 12, 2015 • 03:12 PM

185 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत ठीक रही लेकिन थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई। पहले विकेट के लिए अंजिक्या रहाणे और संजू सैमसन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। टीम को पहला झटका सैमसन 11 रन के रूप में लगा।  सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए राजस्थान रॉयल्स के अनियमित कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए औऱ केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा करूण नायर ने 20 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1 रन बनाया। इसके बाद रहणे ने दीपक हुडा के साथ मिलकर जीत की ओर बढ़ाया लेकिन इमरान ताहिर ने रहाणे को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। रहाणे ने 39 गेदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। अंत में क्रिस मॉरिस ने विजयी ने 13 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए इमरान ताहिर ने 4, अमित मिश्रा ने 2 और ऐंजलो मैथ्यूज ने 1 विकेट लिया। 

Trending

इसस पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को युवा बल्लेबाज मंयक अग्रवाल औऱ श्रेयस अय्यर ने मिलकर अच्छी शुरूआत दी। मंयक ने 21 गेंदों में 37 रन औऱ श्रेयस ने 30 गेदों में 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा युवराज सिंह 27 रन, और ऐजंलो मैथ्यूज ने भी 27 रन का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए,ड्यूमिनी ने 38 गेदों में 3 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस 2 विकेट और प्रवीण तांबे के अलावा अन्य गेंदबाज नाकाम साबित हुए। 

Advertisement

TAGS
Advertisement