Advertisement

मैच रिपोर्ट - राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकटों से हराया

जयपुर, 20 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां स्टीव स्मिथ की कप्तानी में आईपीएल के 12वें संस्करण में पहली जीत दर्ज की। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से...

Advertisement
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians (Image - IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Apr 20, 2019 • 10:32 PM

मुंबई के लिए चहर ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट 161 रन जड़े। मेहमान टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 65 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए। 

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 के कुल योग पर ही उसने कप्तान रोहित शर्मा (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद हालांकि 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्केलगाने वाले डी कॉक और यादव (33 गेंद, 1 चौका और 1 छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। 

यादव 108 के कुल योग पर आउट हुए। डी कॉक का विकेट 111 रन के कुल योग पर गिरा। उनके जाने के बाद केरन पोलार्ड (10) और हार्दिक पांड्या (23) विकेट पर आए। 

पोलार्ड का विकेट 124 और पांड्या का 152 के कुल योग पर गिरा। पांड्या ने 15 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। बेन कटिंग नौ गेंदो पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए। स्टुअर्ट बिन्नी, ज्योफ्री आर्चर और जयदेव उनादकट ने भी एक-एक सफलता हासिल की।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
April 20, 2019 • 10:32 PM

आईएएनएस

Trending

 

Advertisement


TAGS IPL 2019
Advertisement