IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भारतीय टी20 टीम से पत्ता कट चुका है। हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था उस सीरीज में संजू टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस सीरीज में संजू सैमसन ने काफी खराब बल्लेबाजी की थी।
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में मौका मिला था लेकिन वह उसे भुनाने में कामयाब ना हो सके इसी कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में संजू के पास खुदको साबित करने के लिए भरपूर मौका था लेकिन जिस तरह उन्होंने उन मौकों को जाने दिया उसने सभी को हैरान किया। संजू सैमसन के लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होगी।
26 साल के संजू सैमसन ने भारत के लिए 7 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11.86 की औसत और 118.57 की स्ट्राइक रेट से महज 83 रन बनाए हैं। टी 20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर 23 का है। संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को टीम में ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है।