Advertisement

Sanju Samson: दानवीर कर्ण की तरह करते हैं डोमेस्टिक प्लेयर और बच्चों की मदद, कहलाते हैं दूसरे धोनी; जाने क्यों

विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को चाहने वालों की संख्या लाखों में है। इंस्टाग्राम पर सैमसन को 72 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 13, 2023 • 15:26 PM
Sanju Samson: दानवीर कर्ण की तरह करते हैं डोमेस्टिक प्लेयर और बच्चों की मदद, कहलाते हैं दूसरे धोनी;
Sanju Samson: दानवीर कर्ण की तरह करते हैं डोमेस्टिक प्लेयर और बच्चों की मदद, कहलाते हैं दूसरे धोनी; (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग लाखों में है। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करने वाले संजू सैमसन जहां भी क्रिकेट खेलने जाते हैं, वहां उनके चाहने वाले नज़र आते हैं। आखिर क्यों संजू सैमसन को लोग इतना पसंद करते हैं। आखिर संजू की फैन फॉलोइंग का कारण क्या हैं? अगर आप भी इन सवालों का जवाब जानने चाहते हैं तो आपको राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर का कप्तान संजू पर दिया गया बयान सुनना चाहिए।

जी हां, राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर राजमणि प्रभु ने संजू सैमसन के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ के दीवाने हो जाओगे। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर ने कहा, 'संजू सैमसन को लगभग 15 करोड़ मिलते हैं, जिसमें से वह कम से कम 2 करोड़ घरेलू खिलाड़ियों और टैलेंटिड बच्चों की मदद करने में खर्च करते हैं। वो मेरे लिए दूसरे धोनी की तरह हैं। संजू अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी है। यही वजह है कि उनके चाहने वालों की संख्या में कमी नहीं है।'

Trending


इतना ही नहीं, राजमणि प्रभु ने इसके अलावा संजू सैमसन से जुड़ी एक और ऐसी बात बताई जिसके बारें में शायद ही कोई जानता होगा। राजमणि प्रभु ने कहते हैं, 'मैंने संजू सैमसन को 2021 के बाद आईपीएल में कुछ बड़ी टीमों में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि मैं राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ी टीम बनाना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि चलो अश्विन, चहल, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में लाते हैं और टीम को मजबूत बनाते हैं।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि संजू सैमसन की अगुवाई में बीते दो सालों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2022 में आरआर ने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वह ट्रॉफी नहीं जीत सके थे। आईपीएल 2023 में भी आरआर ने 14 में से 7 मैच जीते, लेकिन इस बार वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। हालांकि फैंस को उम्मीद हैं कि अगले आईपीएल सीजन संजू की टीम ट्रॉफी जरूरी उठाएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement