IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स को झटका, प्लेइंग XI से बटलर बाहर, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI पूरी लिस (Twitter)
जयपुर, 20 अप्रैल| राजस्थान रॉयल्स के नवनियुक्त कप्तान स्टीवन स्मिथ ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। स्कोरकार्ड
राजस्थान ने इस सीजन के बाकी मैचों के लिए अब अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाकर स्मिथ को कप्तान बनाया है।
मुंबई ने जयंत यादव की मयंक मारकंडे को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, राजस्थान ने जोस बटलर, ईश सोढ़ी और राहुल त्रिपाठी की जगह बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ और रेयान पराग को टीम में मौका दिया है।