भारतीय क्रिकेट टीम का अपने घर पर दबदबा जारी है और न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज में हराकर भारत ने एक और घरेलू सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया की इस जीत के बाद दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम इंडिया के घरेलू सरज़मीं पर दबदबे की बात कर रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चैयरमैन ने भी अपने सुर बदलते हुए भारत की तारीफ की है।
जब रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन थे तो वो भारतीय क्रिकेट टीम की बुराई कर रहे थे लेकिन अब जब उनकी कुर्सी चली गई है तो वो वापस से यूट्यूब की दुनिया में लौट आए हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर से भारत की चापलूसी कर रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर उनकी चापलूसी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उनका दोगला चेहरा देखा जा सकता है।
इस वायरल वीडियो में आप फ्रेम में रमीज राजा के दो चेहरे देख सकते हैं जिसमें एक तरफ उनका वो बयान है जब वो पीसीबी के चेयरमैन थे और उन्होंने भारत पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट काफी आगे बढ़ रहा है और पाकिस्तान ने बिलियन डॉलर इंडस्ट्री वाली टीम को भी पीछे कर दिया है। रमीज का ये बयान तब आया था जब उन पर पीसीबी चेयरमैन पद की खुमारी चढ़ी हुई थी लेकिन इस वीडियो के दूसरे फ्रेम में आप उनका चापलूसी वाला चेहरा देख सकते हैं जिसमें वो टीम इंडिया की तारीफ कर रहे हैं।
#RamizRaja #INDvNZ #CricketTwitter #Pakistan #India pic.twitter.com/sHAhJoGdMO
— muzamilasif (@muzamilasif4) January 22, 2023