Ramiz Raja on PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कायापलट हो गई है। रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी चीफ के पद से हटाकर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बना दिया गया है। इस बीच रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वापसी कर ली है और फैंस से मुखातिब होते हुए उनका दर्द छलका है। फैंस के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए।
सुबह 9 बजे कर दिया हमला: रमीज राजा ने कहा ऐसा इन्होंने हमला किया क्रिकेट बोर्ड में आकर कि मुझे मेरा सामान भी नहीं लेने दिया गया। ये आए हैं सुबह 9 बजे 17 बंदे दनदनाते फिर रहे थे क्रिकेट बोर्ड में। ऐसा लगा कि कोई FIA का छापा पड़ गया है। मेरे खिलाफ इन्होंने अचानक से हमला किया। दरअसल इन लोगों का क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट है ही नहीं। ये आते हैं बस चौगाहट के लिए आते हैं।
इंटरनेशनल फॉरम में मुद्दा उठाने की दी धमकी: सारी दुनिया में ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि आप संविधान ही बदल दें किसी बंदे को एडजस्ट करने के लिए। ये मैंने आज तक दुनिया में कहीं नहीं होते देखा। मैं MCC क्रिकेट का मेंबर हूं अभी मैं ऑक्सफर्ड में जाकर भी लेक्चर दे रहा हूं। वहां पर भी इंटरनेशनल फॉरम के ऊपर में इस मुद्दे को उठाउंगा कि ये क्या मजाक हो रहा है हमारी क्रिकेट के साथ।
Cricket Board ki kahani Ramiz Raja ki Zubani pic.twitter.com/2vHJ71PVEd
— Sara Mir(@SaraMirGBP) December 27, 2022