Advertisement

'17 लोग मेरे ऑफिस में घुसे, सामान तक नहीं लेने दिया', रमीज राजा का यूट्यूब पर छलका दर्द

Ramiz Raja का दर्द छलका है। यूट्यूब चैनल पर फैंस से बातचीत के दौरान रमीज राजा काफी ज्याद इमोशनल नजर आए और दिल खोलकर सवालों का जवाब दिया।

Advertisement
Cricket Image for Ramiz Raja On Pcb Najam Sethi Appointment
Cricket Image for Ramiz Raja On Pcb Najam Sethi Appointment (Ramiz Raja on PCB)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 27, 2022 • 01:19 PM

Ramiz Raja on PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कायापलट हो गई है। रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी चीफ के पद से हटाकर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बना दिया गया है। इस बीच रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वापसी कर ली है और फैंस से मुखातिब होते हुए उनका दर्द छलका है। फैंस के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 27, 2022 • 01:19 PM

सुबह 9 बजे कर दिया हमला: रमीज राजा ने कहा ऐसा इन्होंने हमला किया क्रिकेट बोर्ड में आकर कि मुझे मेरा सामान भी नहीं लेने दिया गया। ये आए हैं सुबह 9 बजे 17 बंदे दनदनाते फिर रहे थे क्रिकेट बोर्ड में। ऐसा लगा कि कोई FIA का छापा पड़ गया है। मेरे खिलाफ इन्होंने अचानक से हमला किया। दरअसल इन लोगों का क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट है ही नहीं। ये आते हैं बस चौगाहट के लिए आते हैं।

Trending

इंटरनेशनल फॉरम में मुद्दा उठाने की दी धमकी: सारी दुनिया में ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि आप संविधान ही बदल दें किसी बंदे को एडजस्ट करने के लिए। ये मैंने आज तक दुनिया में कहीं नहीं होते देखा। मैं MCC क्रिकेट का मेंबर हूं अभी मैं ऑक्सफर्ड में जाकर भी लेक्चर दे रहा हूं। वहां पर भी इंटरनेशनल फॉरम के ऊपर में इस मुद्दे को उठाउंगा कि ये क्या मजाक हो रहा है हमारी क्रिकेट के साथ। 

कम से कम इज्जत के साथ रवाना करते: मिडिल ऑफ द सीजन ये सब आपने कर दिया जब अन्य टीमें पाकिस्तान आ रही हैं। फिर आपने चीफ सिलेक्टर बदल दिया। मेरे कहने का पॉइंट इतना है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेली हुई है। कम से कम इज्जत के साथ आप लोगों को रवाना करते। मैनें टेस्ट क्रिकेट खेली हुई है ऐसी चीजें जब होती हैं तब दिल दुखता है। ऐसा लगता है कि कोई मसीहा आ गए हैं जो क्रिकेट को पता नहीं कहां से कहां ले जाएंगे।

मेरा कार्यकाल 3 साल का था: ये सवाल ही नहीं पैदा होता है कि ये (नजम सेठी) क्रिकेट की तरक्की के लिए आए हैं। बस इनको शौक है कि इन्हें किसी तरह से लाइमलाइट मिल जाए बस। इन्होंने ना कभी क्रिकेट खेली हुई ना कभी बैट उठाया है बस इन्हें चेयरमैन बना दिया गया है। आपको तब हटाया गया जब आपका 3 साल का कार्यकाल है। ये तरीका नहीं है क्रिकेटर्स को इस तरह से ट्रीट करने का। ऐसे में हमारे क्रिकेट की बरबादी होगी।

Advertisement

Advertisement