रमीज राजा (Ramiz Raza) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नए अध्यक्ष बनाया गया है। रमीज राजा मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दे रहे हैं और अपने कट्टर प्रतिद्वंदी भारत के बारे में तो उनके मुंह से फूल ही बरस रहे हैं। रमीज राजा घुमाफिराकर आईपीएल या फिर इंडियन क्रिकेट को सवालों के बीच में ले ही आते हैं।
इस बीच ARY News के साथ बातचीत करते हुए रमीज राजा ने कहा, 'आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पैसे के कारण अपना डीएनए बदल लिया है, वे भारत के खिलाफ खुशी से और बिना आक्रामक रुख के खेलते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेटरों पर दबाव होता है क्योंकि अब वे अपने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट को बचाना चाहते हैं जहां उन्हें बहुत सारा पैसा और ऐड-ऑन मिलते हैं।'
रमीज राजा ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को लेकर भी रिएक्शन दिया था। रमीज राजा ने कहा, 'न्यूजीलैंड भाग गया (मैं यही कहूंगा) और इंग्लैंड ने भी उसी राह को अपनाया। उन दोनों ने हमारे साथ गलत किया है।' वहीं भारत के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम से सभी अच्छी रणनीतियां अपनाई और अपनी टीम को मजबूत बनाया।