Advertisement

श्रीलंकाई रंगना हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

मीरपुर, 11 फरवरी | श्रीलंका टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कहा है कि उन्हें यह नए सफर की शुरुआत जैसा लग रहा है। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच

Advertisement
रंगना हेराथ
रंगना हेराथ ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 11, 2018 • 05:36 PM

मीरपुर, 11 फरवरी | श्रीलंका टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कहा है कि उन्हें यह नए सफर की शुरुआत जैसा लग रहा है। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 11, 2018 • 05:36 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हेराथ के हवाले से लिखा है, "सिर्फ यह सीरीज नहीं, जब हम दुबई में खेले थे तब हमने पाकिस्तान को 2-0 से हराया था। भारत में हमारे लिए खराब सीरीज रही। इसलिए मुझे लगता है कि टेस्ट टीम के तौर पर हमने नया सफर शुरू किया है। जब कुमार संगाकारा और महेला जयावर्धने ने टीम को छोड़ा था तब काफी अंतर आ गया था।"

उन्होंने कहा, "अब तीन साल बाद हम एक नई टीम बना रहे हैं। अब मैं एक ऐसी टीम देख सकता हूं जिसके पास अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण है। खासकर अकिला धनंजय, रोशेन सिल्वा और कुशाल मेंडिस के रूप में अच्छे खिलाड़ी हैं।"हेराथ ने कहा कि रोशेन का इस मुश्किल पिच पर प्रदर्शन उनके बारे में काफी कुछ कहता है। 

उन्होंने कहा, "मैंने रोशेन को काफी देखा है। वह पिछले 10 साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं और सात हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। यह अनुभव उन्हें मदद करेगा और मैं उन्हें बधाई भी देना चाहता हूं क्योंकि यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।"

Trending

रंगना हेराथ ने तोड़ दिया वसीम अकरम का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि रंगना हेराथ बांये हाथ के ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विेकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। रंगना हेराथ के नाम इस समय तक 89 टेस्ट मैचों तक 415 विकेट लिए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऐसे करते हुए रंगना हेराथ ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वसीम अकरम ने अपने टेस्ट करियर में 104 टेस्ट मैच में 414 विकेट चटकाए थे।

Advertisement

Advertisement