Advertisement
Advertisement
Advertisement

यहां देखिए कमाल की गेंदबाजी का नमूना: रंगना हेराथ की हैट्रिक का वीडियो

5 अगस्त, गॉले (CRICKETNMORE)। गॉले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 25रन पर 3 विकेट गिर गए हैं। ऐसे में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को हार बचाने के लिए 388 रन बनानें होगें।

Advertisement
यहां देखिए कमाल की गेंदबाजी का नमूना: रंगना हेराथ की हैट्रिक का वीडियो
यहां देखिए कमाल की गेंदबाजी का नमूना: रंगना हेराथ की हैट्रिक का वीडियो ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2016 • 08:19 PM

5 अगस्त, गॉले (CRICKETNMORE)। गॉले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 25रन पर 3 विकेट गिर गए हैं। ऐसे में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को हार बचाने के लिए 388 रन बनानें होगें। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह की गेंदबाजी दोनों टीमों  के द्वारा किया गया वो बेहद ही शानदार रहा। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने वाले रंगना ने हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया। रंगना हेराथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए जिसके उन्होंने 3 विकेट 3 गेंदों पर चटकाए। धोनी और द्रविड़ को नही पछाड़ पाए विराट कोहली, बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2016 • 08:19 PM

हेराथ श्रीलंका के केवल दूसरे गेंदबाज बने जिन्होंने टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने में कामयाबी पाई। रंगना हेराथ से पहले नुवान जोयसा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने में सफलता पाई थी। कोहली और केएल राहुल ने लपका यह हैरान करने वाला कैच: देखें वीडियो

Trending

हेराथ ने अपनी हेट्रिक में उन्होंने पहले एडम वोडेस को कैच दिमुथ करुनारत्ने के हाथों कैच कराकर पहली विकेट चटकाए इसके बाद अगले ही गेंदपर नेवल को पवेलियन भेजा तो तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को आउट कर हेराथ ने अपने टेस्ट करियर की पहली हेट्रिक पूरी की। रंगना हेराथ ने अबतक अपने टेस्ट करियर में कुल 72 मैच खेलकर 317 विकेट चटका चुके हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया की  दूसरी पारी में भी हेराथ गेंदबाजी करेगें । तो ये देखवना हैं कि स्पिन गेंदबाजो के सामने कंगारु तीसरे दिन टीत पाते हैं या नहीं..

देखें यहां हेराथ की करिश्माई गेंदबादी का जादू..

 

Advertisement

TAGS
Advertisement