दिल्ली की जहरीली हवा ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के मैचों का कार्यक्रम को बदला
नई दिल्ली, 6 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति ने दिल्ली में चल रहे बेहद खराब मौसम पर गौर करते हुए रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला किया
नई दिल्ली, 6 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति ने दिल्ली में चल रहे बेहद खराब मौसम पर गौर करते हुए रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला किया है।
VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में बंगाल और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच में शनिवार और रविवार दोनों दिन का खेल घना धुंध छाए रहने के कारण नहीं हो सका।
Trending
VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..
इसके अलावा, दिल्ली के करनाल सिंह स्टेडियम में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच होने वाला मैच भी रद्द करना पड़ा है। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि फिरोज शाह कोटला में बंगाल और गुजरात तथा करनाल सिंह स्टेडियम में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच खेले जाने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा।
ना किरण मोरे, ना कोहली ना धोनी, हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे है यह भारतीय दिग्गज
बोर्ड ने कहा कि इन चारों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों के आयोजन स्थलों और तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।
OMG: डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi