नई दिल्ली 8 दिसम्बर )| श्रीवत्स गोस्वामी (नाबाद 225) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर के ग्रुप-ए के मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन गुरुवार को बंगाल ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 475 रनों पर घोषित कर दी।
VIDEO: लाइव मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अंपायर को दे मारी गेंद, हुआ बड़ा हादसा
स्टम्प्स तक मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं। अपने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 185 रनों से आगे खेलने उतरी बंगाल ने अभिमन्यु इयासवारान (80) के रूप में दिन का अपना पहला विकेट खोया। उन्होंने गोस्वामी के साथ 114 रनों की साझेदारी की।
VIDEO: किटन जेंनिंग्स का अद्भूत कैच लपकर कर चेतेश्वर पुजारा ने किया कमाल, जरूर देखें
लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद बंगाल की टीम लड़खड़ा गई और दूसरे छोर से लगाकार विकेट गिरते रहे। लेकिन गोस्वामी को सयान घोष (नाबाद 40) का साथ मिला और दोनों ने 10वें विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान किया। मध्यप्रदेश की तरफ से पुनीत दाते ने चार और चंद्रकांत साकुरे ने तीन विकेट लिए।
वहीं नासिक के गोल्फ क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे ग्रुप-ए के अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा पर अपना शिकंजा कस लिया है। अपने पहले दिन के स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 380 रनों से आगे खेलने उतरी उत्तर प्रदेश को कुलदीप यादव (117) और सौरभ कुमार (105) ने पहली पारी में 481 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई दोनों ने आठवें विकेट के लिए 192 रन जोड़े।