रणजी ट्रॉफी 2017-18 ()
18 अक्टूबर, (CRICKETNMORE)। बंगाल बनाम छत्तीसगढ़ रणजी मैच में बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच के चौथे दिन कप्तान मनोज तिवारी ने ऐसी फील्डिंग सेटिंग की जिसके देखकर हर कोई का माथा चकरा गया।
कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें
हुआ ये कि जब छत्तीसगढ़ टीम की दूसरी पारी में मनोज तिवारी ने कमाल की कप्तानी चाल चली और पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने के लिए स्लिप में 9 फील्डर लगा दिए। गौरतलब है कि मैच के चौथे दिन सुबह तेज गेंदबाजों की गेंद स्विंग कर रही थी ऐसे में मनोज तिवारी ने कप्तानी का जौहर दिखाया और 9 फील्डरों को स्लिप में लगा दिया। जिसके कारण छत्तीसगढ़ की टीम 259 रनों पर ऑल आउट हो गई।