Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी में केरल ने रचा इतिहास, पहली बार ऐसा कमाल कर फैन्स को किया चकित

रोहतक, 28 नवंबर | केरल ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में हरियाणा को पारी और आठ रनों से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। केरल ने हरियाण को पहली पारी में 208

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 28, 2017 • 16:53 PM
रणजी ट्रॉफी 2017
रणजी ट्रॉफी 2017 ()
Advertisement

रोहतक, 28 नवंबर | केरल ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में हरियाणा को पारी और आठ रनों से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। केरल ने हरियाण को पहली पारी में 208 रनों पर ही ढेर कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में जलज सक्सेना (91), रोहन प्रेम (93), बासिल थम्पी (60) की पारियों के दम पर 389 रन बनाते हुए हरियाणा पर 216 रनों की बढ़त ले ली थी। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

हरियाणा अपनी दूसरी पारी में 173 रनों पर ही सिमट गई और मैच गंवा बैठी। उसके लिए सबसे अधिक 40 रन कप्तान अमित मिश्रा ने बनाए। उनके अलावा रजत पालिवाल ने 34 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम के सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए।  केरल के लिए जलस सक्सेना और एमडी निदेश ने तीन-तीन विकेट लिए। थम्पी को दो सफलताएं मिलीं। संदीप वरियर और अरुण कार्तिक ने एक-एक विकेट लिया। 

Trending


PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  


Cricket Scorecard

Advertisement