Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी: बंगाल का बड़ा स्कोर, युवराज सिंह फिर हुए फेल

बिलासपुर, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पंजाब ने लोहनू क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बंगाल के 404 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवा कर

Advertisement
रणजी ट्रॉफी: बंगाल का बड़ा स्कोर, युवराज सिंह फिर हुए फेल
रणजी ट्रॉफी: बंगाल का बड़ा स्कोर, युवराज सिंह फिर हुए फेल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2016 • 09:03 PM

बिलासपुर, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पंजाब ने लोहनू क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बंगाल के 404 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवा कर 168 रन बनाए। दिन की समाप्ति तक उदय कौल 73 और तरुवार कोहली 26 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2016 • 09:03 PM

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”

बंगाल के बड़े स्कोर के सामने पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जिवनजोत सिंह अपना पहला मैच खेल रहे अमित कुलिया का पहला शिकार बने। उदय कौल ने मैदान पर कदम रखा और दूसरे सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 40 तक पहुंचाया। मनन इस स्कोर पर कुलिया का दूसरा शिकार बने।

Trending

कप्तान युवराज सिंह (22) ज्यादा देर टिक नहीं सके और 74 के स्कोर पर अशोक डिडा ने उन्हें विकेट के पीछे लपकावा दिया। गुरकीरत सिंह (18) के रूप में पंजाब ने अपना चौथा विकेट गंवाया। वह 111 के कुल योग पर कुलिया का तीसरा शिकार बने। 

BREAKING: मैदान पर वापसी करते ही गौतम गंभीर को लगा झटका

लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी दूसरा छोर संभाले रहने वाले कौल को कोहली का साथ मिला और दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इससे पहले अपने पहले दिन (गुरुवार) के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 332 रनों से आगे खेलने उतरी बंगाल की टीम को दूसरे ओवर में ही दिन का पहला झटका लगा। प्रज्ञान ओझा (2) अपने और टीम के खाते में एक भी रन नहीं जोड़ा पाए। 

जरूर पढ़ें: सहवाग को यह कीमती तोहफा नहीं दे पाए कोहली, खा गए गच्चा

पहला मैच खेल रहे अयान भट्टाचार्य ने पंकज शॉ (55) का अच्छा साथ दिया। शॉ बंगाल की तरफ से आउट होने वाल आखिरी बल्लेबाज रहे। बंगाल की तरफ से सायन मोंडल ने सर्वाधिक 135 रन बनाए। अगनिव पान ने 70 रनों का योगदान दिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement