बिलासपुर, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पंजाब ने लोहनू क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बंगाल के 404 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवा कर 168 रन बनाए। दिन की समाप्ति तक उदय कौल 73 और तरुवार कोहली 26 रन बनाकर क्रीज पर थे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”
बंगाल के बड़े स्कोर के सामने पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जिवनजोत सिंह अपना पहला मैच खेल रहे अमित कुलिया का पहला शिकार बने। उदय कौल ने मैदान पर कदम रखा और दूसरे सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 40 तक पहुंचाया। मनन इस स्कोर पर कुलिया का दूसरा शिकार बने।
कप्तान युवराज सिंह (22) ज्यादा देर टिक नहीं सके और 74 के स्कोर पर अशोक डिडा ने उन्हें विकेट के पीछे लपकावा दिया। गुरकीरत सिंह (18) के रूप में पंजाब ने अपना चौथा विकेट गंवाया। वह 111 के कुल योग पर कुलिया का तीसरा शिकार बने।