Advertisement

रणजी ट्रॉफी : खराब शुरुआत के बाद संभली दिल्ली, कुंवर बिधूड़ी की शानदार बल्लेबाजी

4 फरवरी। कुंवर बिधूड़ी (नाबाद 78) की अगुआई में दिल्ली के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गुजरात के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद टीम को

Advertisement
रणजी ट्रॉफी : खराब शुरुआत के बाद संभली दिल्ली, कुंवर बिधूड़ी की शानदार बल्लेबाजी Images
रणजी ट्रॉफी : खराब शुरुआत के बाद संभली दिल्ली, कुंवर बिधूड़ी की शानदार बल्लेबाजी Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 04, 2020 • 09:59 PM

4 फरवरी। कुंवर बिधूड़ी (नाबाद 78) की अगुआई में दिल्ली के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गुजरात के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद टीम को संभाल लिया। दिल्ली ने मैच के पहले दिन मंगलवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 270 रनों के साथ किया।

हिम्मत सिंह (56) के आउट होते ही दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। हिम्मत ने 153 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने बिधूड़ी के साथ छठे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज हितने दलाल ने भी अर्धशतक लगाया। हितेन ने 1ॅ30 गेंदों की पारी में 10 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। कप्तान ध्रूव शौरे ने 28 और जोंटी सिद्धू ने 18 रनों का योगदान दिया। दिल्ली ने अपना पहला विकेट चार के कुल स्कोर पर अनुज रावत के रूप में खोया।

बिधूड़ी अभी तक 133 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। गुजरात के लिए अर्जन नागवासवल्ला तीन विकेट ले चुके हैं। रुश कालारिया के हिस्से दो और अक्षर पटले के हिस्से एक विकेट आया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 04, 2020 • 09:59 PM

Trending

Advertisement

Advertisement