Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ खेला ड्रॉ, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा !

ा नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। गुजरात को मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को जीत के लिए 292

Advertisement
रणजी ट्रॉफी : गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ खेला ड्रॉ,  इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा ! Images
रणजी ट्रॉफी : गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ खेला ड्रॉ, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 07, 2020 • 08:23 PM

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 07, 2020 • 08:23 PM

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। गुजरात को मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को जीत के लिए 292 रन बनाने थे। गुजरात ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 128 रनों के साथ किया।

दिल्ली ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 228 रनों के साथ की थी। जोंटी सिद्धू (52) अपना अर्धशतक पूरा कर आउट हो गए। हिम्मत सिंह हालांकि अंत तक टिके रहे। उन्होंने अपनी नाबाद 70 रनों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।

कुंवर बिधूड़ी ने 27, सिद्धांत शर्मा ने दो रनों का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने सिमरनजीत सिंह को बोल्ड कर दिल्ली को आठवां झटका दिया और इसी के साथ दिल्ली ने 333 के कुल स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी।

गुजरात की कोशिश ड्रॉ कराने की थी जिसमें वो सफल रही। उसके सलामी बल्लेबाज प्रियंक पांचाल हालांकि खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज समिति गोहेल 26 रन बनाकर आउट हुए। भार्गव मेरई ने नाबाद 42 और मनप्रीत जुनेजा ने नाबाद 51 रन बनाए। जुनेजा ने 65 गेंदों की पारी में आठ चौके मारे जबकि मेरई ने 80 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।

जुनेजा ने पहली पारी में शतक जमाया था। उन्होंने 124 रन बना गुजरात को 335 रनों का स्कोर दिया था जिसके दम पर वह दिल्ली द्वारा पहली पारी में बनाए गए 293 रनों के स्कोर को पीछे करते हुए 42 रनों की बढ़त लेने में सफल रही थी।
गुजरात ग्रुप-ए में 29 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और उसका क्वार्टर फाइनल खेलना पक्का है।

Trending

Advertisement

Advertisement