'एक टांग पर भी खेलना पड़े तो खेलूंगा', सिडनी टेस्ट के हीरो हनुमा विहारी ने नहीं मानी है हार
Hanuma Vihari: आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी को टीम के लिए उल्टे हाथ से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। फ्रैक्चर हाथ के साथ हनुमा विहारी ने बल्लेबाजी की थी।
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मैच के दौरान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने दृढ़ साहस और टीम के लिए कुछ भी कर गुजरने की जिद्द का परिचय दिया। फ्रैक्चर हाथ के साथ रिटायर्ड हर्ट होने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम के लिए टूटे हाथ से और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। हनुमा विहारी के इस जज्बे ने हर किसी को उनका कायल बना दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि हनुमा विहारी ने टीम के लिए कुछ भी कर गुजरने की जिद्द का परिचय दिया हो। ऑस्टेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में भी उन्होंने दर्द में खेलकर टीम इंडिया के लिए मैच बचाया था। हनुमा विहारी ने कहा आंध्र प्रदेश हो या भारत वह हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं। जरूरत पड़ी तो वह टीम के लिए एक टांग पर भी खेल सकते हैं।
Trending
हनुमा विहारी से बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल पूछा गया जिसका जवाब देत हुए उन्होंने कहा, 'मैंने तब भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी नहीं की जब मैं बहुत छोटा था और टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलता था। गली क्रिकेट में भी मैंने बांए हाथ से बैटिंग नहीं की। मैंने कभी नहीं सोचा था कि फर्स्ट क्लास मैच में वो भी क्वार्टर फाइनल में मुझे बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ेगा।'
It's a REVERSE SLAP not a reverse sweep
— DK (@DineshKarthik) February 3, 2023
No offence to the bowler, but that was quite a shot https://t.co/iNjDjxPJsL
यह भी पढ़ें: सिराज और उमरान मलिक को ट्रोल करने से पहले देख लें ये खूबसूरत तस्वीर
बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन आंध्र प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 76 रन पर 9 विकेट गिर गए थे। इस मैच में पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी हनुमा ने हिम्मत दिखाई और टीम के लिए बल्लेबाज़ी करने के लिए एक हाथ में प्लास्टर बांधकर उतर गए। हनुमा ने एक हाथ से खेलते हुए अपनी छोटी पारी में 3 चौके लगाए और इनमें से एक चौका रिवर्स स्वीप खेलकर उन्होंने बटोरा जिसपर दिनेश कार्तिक ने उनकी तारीफ भी की है।