धर्मशाला, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के आठवें दौर के मुकाबलों में ग्रुप-ए में मध्य प्रदेश की टीम बड़ौदा का मात देने से एक कदम दूर है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को 347 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन तीसरे दिन गुरुवार की समाप्ति तक उसने बड़ौदा के 114 रनों पर ही नौ विकेट गिरा दिए हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम एक और खिताब, इस बार किया क्रिकेट के बाहर ये बड़ा कारनामा
बड़ौदा को मैच के चौथे एवं अंतिम दिन 233 रनों की आवश्यकता है जबकि उसका सिर्फ एक विकेट ही बाकी है।
तीसरे दिन बुधवार के अपने स्कोर 126 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलने उतरी मध्य प्रदेश को शुभम शर्मा (2) के रूप में दिन का पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद हरप्रीत सिंह (73), अंकित कुशवाह (29), पुनित दाते (41) और ईश्वर पांडे (36) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 293 रन बनाते हुए बड़ौदा को 347 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया।