Advertisement

मोहम्मद शमी को लकेर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, दे दी ऐसी बड़ी नसीहत

17 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर सतर्कता बरतते हुए आगामी रणजी ट्रॉफी के मैच में उन्हें एक पारी में 15 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करने को कहा है।  ये हैं टीम

Advertisement
मोहम्मद शमी को लकेर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, दे दी ऐसी बड़ी नसीहत Images
मोहम्मद शमी को लकेर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, दे दी ऐसी बड़ी नसीहत Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 17, 2018 • 06:00 PM

17 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर सतर्कता बरतते हुए आगामी रणजी ट्रॉफी के मैच में उन्हें एक पारी में 15 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करने को कहा है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 17, 2018 • 06:00 PM

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट रह सकें. जहां टीम को टेस्ट मैच खेलने हैं। शमी इस समय रणजी ट्राफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। बंगाल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 20 नवंबर से केरल के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है। 

बीसीसीआई ने यह निर्देश बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के उस अनुरोध पर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि शमी जब उपलब्ध हैं तो उन्हें केरल के खिलाफ मैच में खेलने देना चाहिए। 

बीसीसीआई ने बंगाल टीम प्रबंधन को ये निर्देश भी दिया है कि वे शमी के प्रतिदिन के वर्कलोड और फिटनेस की रिपोर्ट बोर्ड के फीजियो को भेजेंगे। बंगाल ने शमी को शुक्रवार को घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।   ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा "हम बीसीसीआई के इस फैसले का सम्मान करते हैं और वैसे भी सभी क्रिकेटर्स के लिए भारतीय टीम के लिए खेलना सर्वोपरि है।" 

तिवारी ने कहा, "शमी जब अपनी लय में गेंदबाजी कर रहे हो तो 15 ओवर तो उनके लिए काफी अधिक हैं, वो इससे भी कम ओवरों में विरोधी टीम की कमर तोड़ सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अपने काम को बाकी गेंदबाजों के साथ मिलकर अच्छा करेंगे।" 

Trending

Advertisement

Advertisement