Advertisement

रणजी ट्रॉफी : मोरे की घातक गेंदबाजी, कर्नाटक की जीत, रेलवे को मिली जीत

नई दिल्ली, 30 जनवरी | कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी में यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच रेलवे को 10 विकेट से हरा दिया। कर्नाटक की इस जीत में तेज गेंदबाज रोनित मोरे का अहम योगदान रहा जिन्होंने

Advertisement
रणजी ट्रॉफी : मोरे की घातक गेंदबाजी, कर्नाटक की जीत, रेलवे को मिली जीत Images
रणजी ट्रॉफी : मोरे की घातक गेंदबाजी, कर्नाटक की जीत, रेलवे को मिली जीत Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 30, 2020 • 08:57 PM

नई दिल्ली, 30 जनवरी | कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी में यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच रेलवे को 10 विकेट से हरा दिया। कर्नाटक की इस जीत में तेज गेंदबाज रोनित मोरे का अहम योगदान रहा जिन्होंने छह विकेट लेकर रेलवे को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और उसे दूसरी पारी में 69 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिससे उसे जीत के लिए सिर्फ 51 रन बनाने थे। मैच के चौथे एवं आखिरी दिन गुरुवार को कर्नाटक ने बिना किसी विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

रेलवे ने पहली पारी में 182 रन बनाए थे जबकि कर्नाटक ने 211 रन। दूसरी पारी में विशाल स्कोर खड़ा न कर पाने के कारण रेलवे कर्नाटक के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

मृणाल देवधर ने रेलवे के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वह दहाई अंकों में पहुंचने वाले टीम के इकलौते बल्लेबाज रहे।
वहीं कर्नाटक के लिए मोरे के अलावा अभिमन्यू मिथुन ने तीन विकेट लिए।

आसान से लक्ष्य को कर्नाटक की सलामी जोड़ी ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। रोहन कदम 27 और देवदूत पड्डीलकल ने 24 रनों की नाबाद पारियां खेलीं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 30, 2020 • 08:57 PM

Trending

Advertisement

Advertisement