रणजी ट्रॉफी: पंजाब ने राजस्थान को 10 विकेट से दी मात, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो !
जयपुर, 12 दिसम्बर (| पंजाब ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में मेजबान राजस्थान को 10 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने मैच के चौथे एवं आखिरी दिन गुरुवार को
जयपुर, 12 दिसम्बर (| पंजाब ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में मेजबान राजस्थान को 10 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने मैच के चौथे एवं आखिरी दिन गुरुवार को राजस्थान को दूसरी पारी में 168 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ 68 रनों का लक्ष्य मिला।
राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाए थे। पंजाब ने 358 रन बना 101 रनों की बढ़त ले ली थी और फिर राजस्थान को सस्ते में आउट कर आसान लक्ष्य उसके सामने आया।
इस लक्ष्य को पंजाब ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। शुभमन गिल 36 रन और सनवीर सिंह 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, राजस्थान ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 157 रनों के साथ की। 10 रनों के भीतर पंजाब ने उसके बाकी के दोनों विकेट चटका मेहमान टीम को पवेलियन भेज दिया।
पंजाब के लिए सनवीर ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। बलतेज सिंह, मयंक मारकंडे और गुरकीरत सिंह के हिस्से दो-दो विकेट आए। अश्विनी कुमार को एक विकेट मिला।
राजस्थान के लिए महिपाल लोमरूर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। अशोक मनेरिया ने 26 रनों का योगदान दिया।
इस जीत से पंजाब अपने ग्रुप-ए में सात अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
Trending