Advertisement

रणजी ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र पर ली 349 रनों की बढ़त

लखनऊ, 17 जनवरी - दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन के बाद भी उत्तर प्रदेश ने यहां अटर बिहारी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र पर 208 रनों की बढ़त ले ली है।

Advertisement
Uttar Pradesh vs Saurashtra
Uttar Pradesh vs Saurashtra (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jan 17, 2019 • 11:26 PM

लखनऊ, 17 जनवरी - दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन के बाद भी उत्तर प्रदेश ने यहां अटर बिहारी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र पर 208 रनों की बढ़त ले ली है। मैच के तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। 

मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 385 रन बनाए थे और सौराष्ट्र को 208 रनों पर ढेर कर पहली पारी के आधार पर 177 रनों की बढ़त ले ली थी। 

सौराष्ट्र ने दिन की शुरुआत अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 170 रनों के साथ की थी। टीम अपने खाते में 38 रन और जोड़कर पवेलियन लौट ली। टीम के लिए सबसे ज्यादा 84 रन हार्विक देसाई ने बनाए। उनके अलावा प्रियम मांकड़ ने 67 रनों का योगदान दिया। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी उत्तर प्रदेश ने अच्छी शुरुआत की थी और 107 रनों तक अपने सिर्फ दो विकेट खोए थे। उसने यह दो विकेट माधव कौशिक (19) और राहुल रावत (37) के खोए थे। 

लेकिन 116 के कुल स्कोर पर उसने मोहम्मद सैफ (48) और रिंकू सिंह (0) के दो लगातार विकेट खो दिए और यहां से टीम लड़खड़ा गई।

दिन का खेल खत्म होने तक उपेंद्र यादव 27 रन बनाकर लौटे। उनके साथ अंकित राजपूत खड़े हैं लेकिन उन्होंने पांच गेंद खेलने के बाद खाता नहीं खोला है। 

सौराष्ट्र के लिए धर्मेद्रसिन्हा जडेजा ने चार और चेतन साकारिया ने तीन लिकेट लिए। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
January 17, 2019 • 11:26 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

Advertisement