रणजी ट्रॉफी : दिल्ली के विशाल स्कोर के सामने राजस्थान की खराब शुरुआत
दिल्ली, 13 फरवरी| राजस्थान की टीम यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में दिल्ली के विशाल स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 623 रनों का
दिल्ली, 13 फरवरी| राजस्थान की टीम यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में दिल्ली के विशाल स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 623 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने अपने चार विकेट 115 रनों पर खो दिए हैं। स्टम्प्स तक कप्तान अशोक मनेरिया 38 और राजेश बिश्नोई 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राजस्थान ने अपना पहला विकेट 18 के कुल स्कोर पर रामनिवास गोल्डा (8) के रूप में खोया। महिपाल लोमरूर 18 और यश कोठारी बिना खाता खोले पवेलियन लौट लिए। एक छोर संभाले खड़े रहे मनेंद्र सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले, दिल्ली ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 389 रनों के साथ की थी। पहले दिन नाबाद लौटने वाले क्षितिज शर्मा और कुंवर बिधूड़ी ने अपने-अपने शतक पूरे किए।
बिधूड़ी ने 135 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए जबकि क्षितिज ने 212 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए।
इन दोनों से पहले हितेन दलाल ने पहले ही दिन 102 रन बना दिल्ली के मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी। उनके अलावा जोंटी सिद्धू ने 92 रन बनाए।
Trending