रणजी ट्रॉफी : झारखंड 152 रन पर ऑलआउट
रांची, 21 नवंबर - टी एम उल हक (42/6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप-सी मैच के दूसरे दिन बुधवार को मेजबान झारखंड को उसकी पहली पारी में 152 रन पर
रांची, 21 नवंबर - टी एम उल हक (42/6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप-सी मैच के दूसरे दिन बुधवार को मेजबान झारखंड को उसकी पहली पारी में 152 रन पर समेट दिया। झारखंड की ओर से इशां जग्गी ने सर्वाधिक 79, विराट सिंह ने 18, कप्तान नजीम सिद्धीकी ने 13 और वरुण एरोन ने 11 रन बनाए।
झारखंड के लिए उल हक के छह विकेटों के अलावा राहुल चहर ने दो और नाथु सिंह तथा अनिकेत चौधरी ने एक-एक विकेट लिए।
पहली पारी में 100 रन बनाने वाली राजस्थान ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 127 रन बना लिए हैं और अब तक उसके पास कुल 75 रन की बढ़त हो गई है। टीम के लिए रोबिन बिष्ठ ने 45, अमितकुमार गौतम ने 19, चेतन बिष्ट ने 12 और कप्तान महिपाल लोमरोर ने 11 रन बनाए।
स्टंप्स के समय अशोक मनेरिया 25 और राजेश बिश्नोई 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। झारखंड के लिए अजय यादव और अंकुल रॉय को अब तक दो-दो विकेट मिले हैं।
ग्रुप-सी के दूसरे मैच में ओडिशा ने गुवाहाटी में मेजबान असम के खिलाफ खेलते हुए अनुराग सारंगी (77) और कप्तान बिप्लव सामंत्रे (62) के अर्धशतकों से 240 रन का स्कोर बनाया।
असम के लिए रणजीत माली ने सर्वाधिक छह विकेट और मुख्तार हुसैन ने तीन विकेट चटकाए।
पहली पारी में 121 रन बनाने वाली असम ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 60 रन बना लिए हैं और अभी ओडिशा के स्कोर से 59 रन पीछे हैं। स्टंप्स के समय सिबशंकर रॉय 20 और कप्तान अमित सिन्हा सात रन बनाकर नाबाद लौटे।
ओडिशा के लिए राजेश मोहंती तीन और देब्रत प्रधान को अब तक एक मिले हैं।
इसी ग्रुप के तीसरे मैच में पुनीश मेहता और आशीष हुड्डा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने गोवा को उसकी पहली पारी में 177 रन पर समेट दिया। गोवा के लिए कप्तान सगुन कामत ने 68 और एसएस कौथंकर ने 25 रन बनाए।
मेजबान हरियाणा के लिए पुनीश ने चार, आशीष ने तीन और हर्षल पटेल, जयंत यादव तथा चैतन्या बिश्नोई को एक-एक विकेट मिले।
पहली पारी में 276 रन बनाने वाली हरियाणा के पास अभी 99 रन की बढ़त है।
ग्रुप-सी के चौथे मैच में ने प्रियम गर्ग के 88 और कप्तान अक्षदीप नाथ के 56 रनों की मदद से उत्तर प्रदेश ने नई दिल्ली के पालम-ए मैदान पर सर्विस के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 265 रन का स्कोर बना लिया है।
सुरेश रैना ने 41, मोहम्मद सैफ ने 33 और माधव कौशिक ने 21 रन बनाए। स्टंप्स के समय रिंकू सिंह 18 और शिवम मावी एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
सर्विस को उसकी पहली पारी में 260 रन पर समेटने वाली उत्तर प्रदेश के पास पांच रन की बढ़त हो चुकी है और उसके अभी पांच विकेट शेष है।
सर्विस की ओर से दिवेश पठानिया को तीन और सच्चिदानंद पांडे को दो विकेट मिल चुके हैं।
आईएएनएस
Trending