नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| जीवनजोत सिंह (238) के दोहरे शतक के बाद अनमोलप्रीत सिंह (113) और गुरकीरत सिंह (114) के शतकों की बदौलत पंजाब ने रणजी ट्ऱॉफी के ग्रुप-डी के मैच में गोवा के खिलाफ पहली पारी में 635 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पोरवोरियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक गोवा ने सधी हुई शुरुआत करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 94 रनों के स्कोर के साथ दिन का अंत किया।
पंजाब ने पहले दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 396 रनों के स्कोर के साथ किया। मंगलवार को 215 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटने वाले जीवनजोत दूसरे दिन अपने खाते में सिर्फ 23 रनों का इजाफा कर पाए और 238 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 30 चौकों के साथ एक छक्का लगाया। उनसे पहले अनमोलप्रीत अपने स्कोर मे सिर्फ 10 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए थे।
यहां से गुरकीरत ने जिम्मा संभाला और अभिषेक गुप्ता (25), तरुवर गोहली (28), विनय चौधरी (23) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 635 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें