Madhya Pradesh vs Mumbai: मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल मुकाबले में सरफरान खान (Sarfaraz Khan) ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा। हालांकि, लाइव मैच के दौरान रन लेते वक्त उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके चलते वो बुरी तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचे। मुंबई की बल्लेबाजी के 105वें ओवर की पहली गेंद पर सरफराज खान के साथ ये दर्दनाक वाक्या हुआ।
गेंदबाज गौरव यादव की शॉट ऑफ लेंथ गेंद को सरफराज खान ने पिक कर लिया और लेग साइड की दिशा में पुल कर दिया। सरफराज खान का ये शॉट काफी प्यारा था और इस गेंद पर निश्चित चौका लिखा था। इस दौरान सरफराज रन लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, उनकी नजरें अपने शॉट पर ही टिकी थीं जिसके कारण उनकी टक्कर गेंदबाज से हो जाती है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी इंडिया की XI