Cricket Image for No Dinesh Karthik And Rishabh Pant In Gautam Gambhir T20 World Cup 2022 (Gautam Gambhir (image source: google))
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 2 विश्वकप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11 का चुनाव किया है। यह प्लेइंग 11 ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का परचम लहराते हुए नजर आ सकती है।
(TWELFTH MAN TIMES के हवाले से) गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग 11 में काफी सरप्राइज हैं। पहला सरप्राइज गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। वहीं स्टंप्स के पीछे गौतम गंभीर ने केएल राहुल को मौका दिया है। केएल राहुल गौतम गंभीर की टीम में नंबर 5 पर बतौर विकेटकीपर नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कहानी उस हैडंसम इंडियन क्रिकेटर की जिसे भरे मैदान किस करने लगी थी लड़की
